Jabalpur News: सदर काली मंदिर में विधायक रोहाणी के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Jabalpur News: Cleanliness drive conducted under the leadership of MLA Rohani at Sadar Kali Mandir
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जिला जबलपुर द्वारा 11 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को कैंट विधानसभा के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मण्डल में मठ मंदिरों में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा पूरे भारत में धर्म को लेकर जनजागरण किया गया था। अखिलेश जैन ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा कई मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया आज उनकी 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान किया गया।
इस अवसर पर मण्डल प्रभारी अंजू भार्गव, माइकल प्रदीप कपूर, आशीष राव, श्याम कनौजिया, शेखर पिल्ले, रूपा बावरिया, सुधीर शर्मा, नीलेन्द्र चटर्जी, दशरथ पिल्ले आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।